मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म बधाई दो का गाना बंदी टोट रिलीज हो गया है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बधाई दो का गाना ‘बंदी टोट’ रिलीज हो गया है।गाना ‘बंदी टोट’ को अंकित तिवारी और निकिता गांधी ने आवाज़ दी है। फिल्म बधाई दो में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन, नीतीश पांडे और शशि भूषण भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal