मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘अनेक ‘ 27 मई को रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म अनेक की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ‘अनेक’ के रिलीज डेट की जानकारी आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। पोस्ट के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, ‘महान मिशन के लिए पूरी तरह तैयार! जीतेगा कौन? हिंदुस्तान। 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में जोशुआ से मिलें।’ आयुष्मान ने लिखा, “मैं जोशुआ का किरदार निभाने के लिए खुद को आजमाने के लिए बहुत उत्साहित था, क्योंकि इसने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। मैं अपने दर्शकों को हर फिल्म के साथ नए अनुभव प्रदान करने के लिए ऋणी हूं’।” आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ एक पॉलिटिकल-एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे। जिसका नाम जोशुआ है। आयुष्मान ने बताया, “यह पहली बार है, जब दर्शक मुझे इस अवतार में देखेंगे। मैंने पहले भी एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है, लेकिन यह पहली बार है जब वो मुझे अंडरकवर में जाते हुए देखेंगे। अनेक में जोशुआ स्ट्रीट स्मार्ट और बुद्धिमान है। वह लोगों के बीच से अपना रास्ता निकालना जानता है और ना केवल शारीरिक क्षमता से, बल्कि अपने तेज दिमाग से भी वह बुरे लोगों से लड़ सकता है।”
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal