गोरखपुर। शिक्षा विभाग में लूटखसोट करने वाले महराजगंज जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।
आरोप है कि जिले भर में उन्होंने भ्रष्टाचार फैला रखा है। बिना लेनदेन के जिले के शिक्षा विभाग में कोई काम नहीं हो रहे थे। यहां तक की शिक्षकों की छुट्टी से जुड़े मामलों में घूसखोरी बढ़ गई थी। इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से की थी। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां बता दें कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों के ऊपर गाज गिराते हुए उन्हें ताबड़तोड़ सस्पेंड कर रही है। बीते दिवस औरैया डीएम को भी भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया था।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal