Tuesday , April 8 2025

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से आएगा बाहर !

नई दिल्ली। हरियाणा और पंजाब में काफी प्रभावशाली माने जाने वाला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आएगा। वह अपनी दो शिष्या के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद है और सजा काट रहा है। बताया जा रहा है कि राम रहीम को तीन सप्ताह की छुट्टी (फर्लो) (Furlough For Three Weeks) दी गई है।

जेल के एक अधिकारी ने अगले तीन सप्ताह के लिए डेरा प्रमुख की रिहाई की पुष्टि की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरमीत राम रहीम को फर्लो देने का किसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने जोर देकर कहा कि डेरा प्रमुख को प्रक्रियाओं के अनुसार, फर्लो मिली है। बॉलीवुड अभिनेता माही गिल और पंजाबी अभिनेता हॉबी धालीवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद खट्टर एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित कर रहे थे। खट्टर ने कहा कि चूंकि डेरा प्रमुख ने कम से कम तीन साल की सजा पूरी कर ली है, इसलिए उसने कुछ दिन पहले फर्लो के लिए आवेदन किया था। हरियाणा के सीएम ने कहा कि सब कुछ कानून के अनुसार किया गया है। उल्लेखनीय है कि उसे अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई बार आपातकालीन पैरोल दी गई थी, लेकिन इस बार उसे फर्लो दी गई है। हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कानून के अनुसार, हर कैदी का फरलो पाने का अधिकार है और यही डेरा प्रमुख पर भी लागू होता है। बहरहाल, राम रहीम की रिहाई को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है, जहां 20 फरवरी को मतदान होगा। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का पंजाब की कई विधानसभा सीटों पर प्रभाव है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com