Saturday , May 18 2024

लाभार्थी फैक्टर,जातिवादी राजनीति पर भारी

नितेश भारद्वाज

सरकार किसी की भी हो यदि उसकी कानून व्यवस्था व जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी तरीके से संचालित किया जा रहा हो तो उस सरकार के सुशासन का डंका चारो तरफ बजता ही है | यूपी  में भी यही हुआ | योगी सरकार अपनी नीतियों,कानून व्यवस्था व योजनाओं को बेहतर तरीके से जनता तक पहुँचाने में सफल रही | योगी सरकार में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक सुगमता पूर्वक पहुंचता रहा | जिसका परिणाम यह रहा कि लाभार्थी वर्ग की वोटिंग ने जाति व धर्म के आधार पर वोटिंग सिस्टम को पूर्णतया बदलने में कामयाब रहा | योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का एक बहुत बड़ा कुनबा तैयार कर लिया है | जिसमें महिलाएं,दलित,ओबीसी,आदिवासी और अल्प संख्यक वर्ग शामिल है | सरकारी योजनाओं में पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर,खाद्यान योजना के तहत मुफ्त राशन,शौचालय व उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुहैया कराया गया | सबसे बड़ी बात यह रही कि इन योजनाओं के लाभार्थियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया | चुनाव के समय बिजली का मुद्दा महत्वपूर्ण होता है | पूर्ववत सरकारों में बिजली की आपूर्ति पर वीआईपी वर्ग प्रभावी हुआ करता था लेकिन योगी सरकार में बिजली आपूर्ति को लेकर प्रत्येक जिले को एक नज़र से देखा गया | जिसका परिणाम  यह रहा कि विपक्ष के बेरोज़गारी,मँहगाई और जातीय खेमबंदी जैसे तमाम ज्वलंत मुद्दों के बावजूद इन्हीं लाभार्थी वर्ग के चलते योगी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुनः सत्ता में वापसी की | अक नज़र भाजपा को मिले वोटों पर डालें तो इन लाभार्थी वर्ग में से महिलाओं की संख्या लगभग 18 प्रतिशत से ज्यादा है | जो भाजपा को वोट दिए है | इसबार विपक्ष के मुद्दे भी काफ़ी प्रभावी रहे | लेकिन योगी सरकार के सुशासन के आगे विपक्ष के सभी मुद्दे निष्प्रभावी साबित हुए | उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दशक से कोई भी सरकार पुनः सत्ता वापसी नहीं की | इसबार भी विपक्ष द्वारा योगी सरकार के प्रति नकारात्मक प्रचार ज्यादा रहा | इसके बावजूद योगी सरकार की सकारात्मक पहल,सुशासन व योगी की अपनी एक अलग छबि के चलते सरकार ने अभूतपूर्व जीत हासिल कर पुनः सत्ता वापसी की | इसबार के चुनाव में घर व शौचालयों का निर्माण,खाद्यान सामग्री का वितरण व बुलडोज़र बाबा की छबि का अहम् योगदान रहा | इसके साथ ही जनमानस में भयमुक्त वातावरण,महिलाओं की सुरक्षा व बेहतर गवर्नेस भी इस जीत का साथी रहा |  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com