लखनऊ/हरिद्वार। बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले के चौथे स्नान पर्व पर जहां हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं अयोध्या में सरयू और काशी, प्रयागराज व हरिद्ववार में गंगा तट पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा-युमना के तट पर डुबकी लगा करे पुण्य कमाया। भोर से ही घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। ठंड के बावजूद इन श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं दिख रहा तभी तो नदियों के घाटों दूर दूर के श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। तट तक श्रद्धालुओं का पैदल ही आवागमन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन श्रद्धालुओं में मां गंगा और सरयू के प्रति किस तरह की आस्था है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से कोविड-19 का पालन होना मुश्किल रहा।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal