मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मलयालम की चर्चित फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आयेंगी।
हरमन बावेजा मलयालम की चर्चित फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आरती कर रही हैं।
सान्या मल्होत्रा ने बताया, “एक कलाकार के तौर पर मैं इससे बेहतर किरदार की उम्मीद नहीं कर सकती। इस किरदार में इतनी बारीकियां और पर्तें हैं कि मुझे इसे जल्द शुरू करने का इंतजार है। हरमन और आरती के साथ काम शुरू करने के लिए मैं उत्साहित हूं।”
हरमन बावेजा ने बताया, “द ग्रेट इंडियन किचन फिल्म में कोई करिश्माई चीज है। फिल्म खत्म हो जाती है, लेकिन इसकी कहानी आपको नहीं छोड़ती। इसलिए मैं इसे पूरे देश के दर्शकों के लिए बनाना चाहता था। यह मनोरंजन और कंटेंट ड्रिवन सिनेमा के बीच मुकम्मल संतुलन है।”
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal