मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म अ थर्सडे का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यामी गौतम की फिल्म अ थर्सडे का टीजर रिलीज कर दिया गया। टीजर में एक राइम बोलते हुए यामी के किरदार की झलक दिखायी गयी है। ए थर्सडे का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।
टीजर में एक किंडरगार्टन स्कूल की झलक दिखाई गई है, जिसमें ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार गाते हुए बच्चों की आवाज सुनायी देती है। फिर यामी इसी राइम को दोहराते हुए एंट्री लेती हैं और गोली चलने की आवाज आती है।
फिल्म अ थर्सडे में यामी के साथ डिम्पल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ और करणवीर शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal