मुंबई। अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेता पीट डेविडसन पहली बार सार्वजनिक तौर पर किम कार्दशियन को अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ बताया है।
पीपुल को दिए एक साक्षात्कार में पीट ने कहा,“मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं इसलिए मेरी रोजमर्रा की जिंदगी अधिक कार में सवार होकर सेट जाने तक ही सिमट कर रह गई है। हालांकि जब कभी मुझे खाली वक्त मिलता है तो मैं या तो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकल जाता हूं या घर पर अपनी गर्लफ्रेंड (किम कार्दशियन) के साथ आराम फरमाता हूं।”
इससे पहले एक और मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि किम और पीट आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने पति व मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक होने के लगभग नौ महीने बाद पीट और किम के बीच अफेयर होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। गौरतलब है कि किम और कान्ये के चार बच्चे भी हैं।
जनवरी के महीने में इनके एक करीबी सूत्र ने बताया था कि किम और पीट इस वक्त एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे हैं। किम वे सारे काम कर रही हैं, जिन्हें उन्होंने सालों तक नहीं किया है और पीट भी उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal