मुरादाबाद। भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में इसका शुभारंभ किया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद थे। इसके बाद तीस अक्तूबर से स्थानीय नेता मुहिम चलाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका लखनऊ से शुभारंभ किया। जिला कार्यालय पर भाजपा के महानगर प्रभारी वाईपी सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मुरादाबाद में जिला कार्यालय के अलावा सभी दस मंडलों में जनप्रतिधि मौजूद रहे। इसमें एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक रितेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, अनुपेंद्र सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, राहुल सेठी, विशाल त्यागी, हरीश जाटव, मनोज गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, कृष्ण कुमार काले, मुंशीराम कश्यप, अमित शर्मा ने मेरा परिवार भाजपा परिवार का नारा लगाया।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal