Thursday , April 17 2025

तहलका मचाने आ गया भोजपुरी अभिनेत्री व सिंगर अक्षरा सिंह का गाना ‘Patli Gali Se Nikal’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना ‘Patli Gali Se Nikal’ रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह का नया गाना ‘Patli Gali Se Nikal’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अक्ष्ररा ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसने धमाल मचा दिया है।

इस गाने को अक्षरा ने खुद ही गाया है और परफॉर्म भी किया है। इसके म्यूजिक वीडियो में अमरजीत फोगाट नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अक्षरा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके कई तरह के अलग-अलग लुक देखे जा सकते हैं। साथ ही अमरजीत के साथ उनकी केमेस्ट्री भी शानदार है। इस गाने में अक्षरा का बोल्ड एंड ग्लैमर्स लुक देखने को मिल रहा है ।गाने को जाहिद विनायक ने लिखा है। वही इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com