Thursday , April 10 2025

पंजाब सीएम की कुर्सी : 16 मार्च को भगवंत मान लेंगे शपथ और अमृतसर में करेंगे रोड शो


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब में जीत के बाद भगवंत मान आगामी 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 को अमृतसर में रोड शो करेंगे। शुक्रवार को दिल्ली में भगवंत मान ने आप मुखिया केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आये थे। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।

यहां बता दें कि मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले संगरूर में पत्रकारों से बात करते हुए मान ने कहा था कि वह पंजाब चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए केजरीवाल से मिलेंगे। आप ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए हैं। हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई है। आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया है। शिअद को तीन सीटें जबकि बीजेपी को दो और बसपा को महज एक सीट मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com