Friday , April 18 2025

नागराज मंजुले ने ‘झुंड’ के लिए अमिताभ बच्चन की तारीफ की

मुंबई । मराठी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म ‘झुंड’ के लिए महानायक अमिताभ बच्चन की तारीफ की है।
नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म झुंड रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में अमिताभ वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। वह फिल्म झुंड में एक एनजीओ के फाउंडर विजय बरसे की भूमिका में हैं। विजय बरसे ‘स्लम सॉकर’ एनजीओ के संस्थापक हैं। विजय बरसे ने अपने एनजीओ के जरिए स्लम के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी है। इसके साथ ही वह उनकी जिंदगी को संवारने का काम करते हैं।
फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन की दमदार अदाकारी देखने को मिल रही है।नागराज मंजुले की यह पहली हिंदी फिल्म है। नागराज मंजुले ने फिल्म झुंड के लिये अमिताभ बच्चन की तारीफ की है।
नागराज मंजुले ने बताया, “ जब मैंने बच्चन सर को फिल्म झुंड कहानी सुनाई तो वह तुरंत राजी हो गए। मुझे कभी नहीं पता था कि एक दिन मैं बच्चन सर के साथ एक फिल्म बनाऊंगा। मैंने बच्चन सर से बहुत कुछ सीखा है। इतनी सारी फिल्में करने के बावजूद, उन्होंने क्राफ्ट के लिए अत्यधिक समर्पण और जुनून दिखाना जारी रखा है। अमिताभ सर को सेट पर देखकर ही उनकी सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है और एक इंसान के रूप में भी, वह बहुत मददगार है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com