नई दिल्ली। राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा। चुनाव आयोग के अनुसार छह राज्यों की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव कराया जायेगा। यह चुनाव असम की दो, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक, केरल की तीन और पंजाब की पांच सीटों के लिए होगा।
दरअसल राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों आनंद शर्मा , ए के एंटनी, शमशेर सिंह दुल्लों और प्रताप सिंह बाजवा का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल और भाजपा के श्वेत मलिक का कार्यकाल भी अप्रैल में ही समाप्त हो रहा है।
चुनाव की अधिसूचना 14 मार्च को की जायेगी जबकि नामांकन 21 मार्च तक दायर किये जा सकेगें और नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवार 24 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। मतों की गिनती भी 31 मार्च को ही की जायेगी।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal