नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए बुधवार को अनेक नयी पहलों पर विचारों का आदान प्रदान किया।भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी)ने 19वीं बैठक में उत्तर प्रदेश के आगरा में दो दिन तक बैठक की और इन नयी पहलों पर गहन विचार मंथन किया।
भारत की ओर से बैठक की अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा और अमेरिका की ओर से अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान के उप कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन डी स्क्लेंका ने संयुक्त रूप से की। बैठक में दोनों पक्षों के बीच रक्षा संबंधों को और पुख्ता बनाने पर चर्चा हुई और मौजूदा सहयोग व्यवस्था के दायरे में नई पहलों पर गंभीरता से विचार किया गया। भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह का गठन दोनों देशों के बीच रणनीतिक और संचालन स्तर पर नियमित बातचीत के माध्यम से रक्षा सहयोग को समृद्ध करने के लिए किया गया है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal