Thursday , April 17 2025

पूर्वी यूरोप में कनाडा ने तैनात किये 460 सैनिक

ओटावा । प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि रूस द्वारा डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपल्स रिपब्लिक को मान्यता देने के बाद रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है, इसलिए कनाडा पूर्वी यूरोप में 460 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करेगा।


ट्रूडो ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज मैं ऑपरेशन रिअश्योरेंस के लिए कनाडा के सशस्त्र बलों के 460 सदस्यों की तैनाती को मंजूरी दे रहा हूं।”


रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि 30 कनाडाई सैनिकों की अतिरिक्त टुकड़ी लातविया में तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि 460 सैनिकों में से अधिकांश को मार्च तक इस क्षेत्र में आने वाले फ्रिगेट हैलिफैक्स में रखा जाएगा, जबकि बाकी को आर्टिलरी बैटरी और समुद्री गश्ती विमान के बीच विभाजित किया जाएगा।


राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग गणराज्यों की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले फरमानों पर हस्ताक्षर किए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com