Friday , April 18 2025

अब आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर और ग्राहकों से वसूला जाएगा इस तरह का बिलंब शुल्क, बढ़ेंगी उनकी दिक्कतें


नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर और ग्राहक अगर अपनी भलाई चाहते हैं तो वह बैंक का बकाया न छोड़े, वरना उन्हें कई तरह के बिलंब शुल्क देने से उनकी जेबें ढीली हो सकती हैं। यहां आपको बता दें कि बैंक ने 10 फरवरी से क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क संशोधित कर दिया है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड बकाया 100 रुपये से कम है, तो कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। अगर इससे ज्यादा 100 से 500 रुपये के बीच के बकाया है तो 100 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा 501 से 5000 रुपये के बकाया पर 500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। क्रेडिट कार्ड के 10,000 रुपये तक के बकाया पर 750 रुपये और 25000 रुपये तक के बकाया पर 900 रुपये विलंब शुल्क लगेगा।

इसी तरह 50,000 हजार रुपये तक पर 1000 रुपये और 50,000 रुपये से ज्यादा बकाया पर विलंब शुल्क के तौर पर 1200 रुपये देने होंगे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 20 हजार रुपये तक के लिए 500 रुपये का चार्ज लगेगा। इससे ज्यादा रकम निकालने पर 2.5 फीसदी के हिसाब से विलंब शुल्क लगेगा। चेक और ऑटो-डेबिट की वापसी के लिए ऋणदाता के पास कुल देय राशि का 2% (न्यूनतम ₹500) का एक निश्चित शुल्क भी है। चेक वापसी के मामले में, बैंक अब कुल देय राशि का 2% न्यूनतम 500 के साथ चार्ज करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com