मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ काम किया है। चर्चा है कि कार्तिक और कियारा आडवाणी जल्द ही समीर विदवान की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित यह फिल्म मार्च में फ्लोर पर आ सकती है। पहले इस फिल्म की शूटिंग को दिसंबर में शुरू किया जाना था लेकिन महामारी की तीसरी लहर के चलते इसको टाल दिया गया था।
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की घोषणा पिछले साल जून में हुई थी। तब फिल्म निर्माता ने इस फिल्म का नाम सत्य नारायण की कथा रखा था, जिसके बाद समाजिक संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, इसका विरोध किया था। इस सबके बाद मेकर्स ने फिल्म के नाम को वापस लेते हुए फिल्म के नाम को बदलने की बात कहीं थी। लेकिन अभी तक इस फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सत्य और कथा की मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal