Thursday , April 10 2025

हमारे खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार से डेविस कप में बढ़ेगा मनोबल : ज़ीशान

नई दिल्ली। अगले महीने डेनमार्क के खिलाफ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुक़ाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में ज़बर्दस्त उछाल आया है। टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना डबल्स रैकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गये हैं और उनके साथ पिछले दिनों टाटा ओपन का खिताब जीतने वाले रामकुमार रामनाथन डबल्स में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 पर आ गये हैं। यूकी भांबरी की रैंकिंग में 193 स्थान का उछाल हुआ है। हालांकि डेनमार्क के खिलाडयि़ों की रैंकिंग भी सुधरी है लेकिन वह उछाल भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में कहीं कम है। इस बारे में भारतीय टीम के कोच ज़ीशान अली ने कहा कि हालांकि डेविस कप में व्यक्तिगत रैंकिंग का कोई ज़्यादा मतलब नहीं है लेकिन फिर भी डेविस कप जैसे बड़े आयोजन से पहले रैंकिंग में उछाल होने से खिलाडयि़ों का मनोबल ज़रूर बढ़ता है और मैं पूरी भारतीय टीम को इसके लिए बधाई देता हूं और साथ ही शुभकामनाएं देता हूं। गौरतलब है कि यूकी भांबरी की इस सीजऩ के शुरू में रैंकिंग एक हज़ार से भी नीचे चली गई थी और वह घुटने की इंजरी की वजह से काफी समय तक टेनिस नहीं खेले थे लेकिन अब वह 193 स्थान की लम्बी छलांग लगाते हुए 670वें स्थान पर पहुंच गये हैं। केवल प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में सात पायदान नीचे उतरे हैं और वह रैंकिंग में 235वें स्थान पर हैं। डेनमार्क के होल्गर रेने सिगल्स में दोनों टीमों में रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं। वह 88वें स्थान पर आ गये हैं। इससे पहले उनकी रैंकिंग 103वें स्थान पर थी। माइकल टोर्पेगाड ने स्थान का सुधार करते हुए 223वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com