
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी से निपटने के एकल खुराक वाले स्पूतनिक कोविड टीके को आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी गयी है। मांडविया ने रविवार को यहां एक ट्वीट में कहा कि डीसीजीआई ने देश में एकल खुराक के स्पूतनिक लाइट कोविड टीके को आपात स्थिति में प्रयोग करने का अनुमोदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में यह नौवां कोविड टीका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे कोरोना महामारी के विरूद्ध देश के सामूहिक संघर्ष को मजबूती मिलेगी।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal