नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार रात किये गये दो आतंकवादी हमलों में चार सैनिक शहीद हो गये और सुरक्षा कर्मियों की जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकवादी मारे गये। आंतरिक सुरक्षा मंत्री शेख रसीद ने ट्विटर पर डाले गये एक वीडियो संदेश में कहा कि नौशकी और पंजगुर सुरक्षा बल शिविरों पर किये गये आतंकवादी हमले में चार सैनिक शहीद हो गये जबकि सुरक्षा कर्मियों की जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गये। पंजगुर शिविर पर किये गये हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये। इंटरसर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के अनुसार बलूचिस्तान के पंजगुर और नौशकी में सुरक्षा बलों के शिविर पर बुधवार की रात हमला किया। हमले को सफलतापूर्वक विफल किया, सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई में आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा। सेना की मीडिया इकाई ने बताया कि पंजगुर हमले में एक सैनिक मारा गया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा, कि बलूचिस्तान के पंजगुर और नौशकी सुरक्षा बल शिविरों पर सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ किये गये आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मैं वहां के जांबाज जवानों की सराहना करता हूं।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal