Friday , April 18 2025

एनपीएस एक धोखा है, सरकार एक देश, प्रदेश और एक पेंशन नीति लागू करे : डॉ. राकेश कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ ने एनपीएस में व्याप्त गड़बड़ियों को देखते हुए एक प्रदेश एक पेंशन नीति लागू करने की मांग की है जो विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका सब पर समान रूप से बिना भेदभाव के लागू हो। एनपीएस की कमियों के बारे कई बार सरकार को बताया गया परन्तु उसको दूर नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एनपीएस में कितनी पेंशन मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं दी गयी है साथ ही मंहगाई भत्ता भी एनपीएस में शामिल नहीं है, जिससे मंहगाई दर बढ़ने पर भी एनपीएस के तहत पेंशन नहीं बढ़ेगी। एनपीएस में सब कुछ शेयर बाजार और किस्मत ज भरोसे छोड़ दिया गया है, इससे एनपीएस से आच्छादित चिकित्सकों एवं अधिकारियों में भारी निराशा है। विधायिका में एक भी दिन सदन चल जाने पर पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत पूरी पेंशन देने की व्यवस्था है। संघ ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है।

डॉ राकेश कुमार
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ
पशुपालन विभाग
लखनऊ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com