मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 , 25 मार्च को रिलीज होगी।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके बाद से फिल्म निर्माता अपनी आगामी फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच भूल भुलैया 2 के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अफवाहों को विराम दे दिया है।
फिल्म भूल भुलैया के निर्मताओं का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह फिल्म 25 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ,कियारा आडवाणी और तब्बू की मुख्य भूमिका है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal