Thursday , April 17 2025

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के पूर्व सीएम पर साधा निशाना, मायावती और अखिलेश को घेरा

लखनऊ। जौनपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में काशी क्षेत्र के प्रभारी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्ना को कब्र से बाहर निकाला जा रहा. जिन्ना को चुनाव में लाने का क्या जरूरत थी. वह पाकिस्तान के जनक हो सकते हैं पर भारत के नहीं. बुआ, बबुआ रिश्ता बनाकर रखे कोई आपत्ति नहीं है. रिश्ते बने या बिगड़ें. उत्तर प्रदेश की जनता को न बुआ चाहिए, न बबुआ चाहिए बल्कि सिर्फ बाबा चाहिए. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षामंत्री ने कहा कि यूपी में हम 300 के पार जाएंगे हैं. कोई नहीं रोक पाएगा.

कहा कि उत्तर प्रदेश का काशी क्षेत्र भारत की आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र है, यह बाबा विश्वनाथ की धरती है, यह मां विंध्यवासिनी की ओज-स्थली है, यहां शीतला माता का वास है और मां अन्नपूर्णा का तो इस क्षेत्र पर सीधा आशीर्वाद है. अब तो  मां अन्नपूर्णा की जिस मूर्ति को चोरी करके सौ साल पहले विदेश की धरती पर पहुंचा दिया गया था, अब वह मूर्ति फिर सरकार के प्रयासों से काशी विश्वनाथ के प्रांगण में स्थापित कर दी गई है। बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर क़ाबू करने के लिए नीयत चाहिए वो कांग्रेस के पास नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से सौ पैसा चलता है मगर अधिकांश पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. आज दिल्ली से सौ पैसा चलता है, सौ पैसा ही नीचे पहुंचता है. कल ही मुंबई में हुए आतंकी हमले की तेरहवीं बरसी थी. उस समय क़रीब १६० लोग मारे गए थे. मगर यूपीए सरकार प्रभावी कार्रवाई नही कर पाई. यह केवल मैं नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने भी अपनी किताब में कहा है. पीएम मोदी और सीएम योगी के कामों की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी वादा भी करती हैं और उन्हें पूरा भी करती है. इस दौरान उन्होंने वायरल हुई योगी-मोदी की फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में योगीजी ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखा था. वह उन्हें कुछ बता रहे थे. उन्होंने कहा कि योगीजी जमकर बैटिंग करिए. पूरी मजबूती से खेलिए. न तो आपको कोई रिटायर्ड हर्ट कर सकता है और न ही आप हिट विकेट होंगे. आप धड़ाधड़ा बैटिंग करते जाइये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com