Thursday , April 17 2025

कंगना और वरुण गांधी में जुबानी जंग हुई तेज

ट्विटर पर चल रहा वार

मुंबई। कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर जो बयान दिया था उस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भीख में स्वतंत्रता मिलने वाले उनके बयान पर वरुण गांधी ने ट्वीट करके तंज कसा था। अब कंगना ने इस पर पलटवार किया है। कंगना ने वरुण गांधी के ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए भड़ास निकाली है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए लिखा है, गांधी को आजादी भीख में मिली थी, जा अब और रो। कंगना के इस बयान ने कई लोगों को नाराज किया है। उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

कंगना ने निकाली भड़ास

कंगना रनौत एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में हैं। देश को आजादी भीख में मिलने वाले उनके बयान पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर नाराजगी जताई थी। कंगना ने वरुण का ट्वीटअपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, जबकि मैंने साफतौर पर कहा था कि 1857 की क्रांति को नियंत्रित किया गया था जिसकी वजह से ब्रिटिश शासन की तरफ से और अत्याचार और निर्दयता की गई थी और करीब एक सदी बाद हमें आजादी दी गई वह भी गांधी की भीख पर। जा अब और रो।

ये कहा था कंगना ने

टाइम्स नाऊ सम्मिट में कंगना रनौत ने कहा था कि कांग्रेस राज ब्रिटिश शासन का ही आगे का रूप था और देश को असली आजादी 2014 में मिली। उनका इशारा  नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की ओर था।  कंगना ने ये भी कहा था कि 1947 में देश को आजादी भीख में मिली थी।

वरुण गांधी ने ये किया ट्विट

कंगना के इस बयान पर वरुण गांधी ने ट्वीट किया था, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com