लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बहन से मिलने जा रहे भाई की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। वही फोरेंसिक व फिंगर एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। युवक के पास से उसका मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ है। युवक की बाइक मौके पर नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राहुल काकोरी क्षेत्र के जिल्हापुर गांव का रहने वाला है। राहुल के बड़े भाई रिंकू ने बताया कि करीब नौ बजे मेरा छोटा भाई राहुल (32) घर से माल के कोलवा गांव निवासी बहनोई सुनील के घर जाने की बात कहकर अपाचे मोटर साइकिल से निकला था। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal