Friday , April 18 2025

दिवाली पर बेटियों को दे यह उपहार

नई दिल्ली,  अर्थ डेस्क। अगले महीने यानी कि नवंबर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के त्योहार में हर एक घर में समृद्धि और खुशियों के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। अक्सर ही हमें यह सुनने को मिलता है कि, बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपने घर की लक्ष्मी को उपहार स्वरूप कुछ भेंट करना चाह रहे हैं तो, आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत उसका खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना को खास तौर पर ‘बेटियों’ के लिए बनाई गई है। छोटी बचत योजनओं के तहत निवेश करने वालों के लिए इंडिया पोस्ट अपनी तरफ से नौ छोटी बचत योजनाओं की पेशकश करता है। डाकघर की इन स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना भी है।

आप एक पिता या भाई के तौर पर भी आप अपनी बेटी या बहन को उसके बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का उपहार दे सकते हैं। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा साल 2014 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। आइये जानते हैं डाकघर की इस स्कीम के बारे में।

कौन खुलवा सकता है अपना खाता

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बालिका के नाम पर उसके अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। भारत में डाकघर या किसी भी बैंक में बालिकाओं के नाम पर केवल एक खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है।

ब्याज की दर

इंडिया पोस्ट की सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 7.6 फीसद सालाना ब्याज का फायदा मिलता है। ब्याज हर एक वित्तीय वर्ष के आखिर में खाते में जमा किया जाएगा। इस योजना के तहत हासिल ब्याज आयकर अधिनियम के तहत कर से मुक्त है।

क्या है निवेश करने की रकम

इंडिया पोस्ट की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपये सालाना से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम रकम 1.5 लाख रुपये सालाना है। यदि आप अपनी बेटी के कम उम्र में ही इस योजना के तहत निवेश शुरू कर देते हैं तो आप इसके तहत 15 वर्षों तक निवेश कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com