Friday , April 18 2025

NEET परिणाम को लेकर तमिलनाडु में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के रिजल्ट से पहले तमिलनाडु में 20 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। कोयंबटूर जिले में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने नीट रिजल्ट के तनाव के चलते कथितरूप से खुदकुशी कर ली।

शहर के पास संगरयापुरम के छात्र के कीर्तिवासन ने सितंबर 2021 में आयोजित हुई नीट परीक्षा में भाग लिया था। इस वह तीसरी बार परीक्षा में भाग लिया था। नीट रिजल्ट कुछ दिनों में जारी होने वाला है। पुलिस के अनुसार, युवक ने इससे पहले 2019 और 2020 में भी नीट परीक्षा दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार उसने तीसरी बार अपनी किस्मत दांव पर लगाई थी। हाल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आंसर की जारी की थी। युवक ने आंसर की के आधार पर अपने घरवालों को बताया था कि शायद वह इस बार भी परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाएगा। इस पर उसके पैरेंट्स ने रिजल्ट का इंतजार करने की सलाह दी इसके बाद भी कीर्तिवासन ने घातक कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com