मुंबई। लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया है। मुकेश चौधरी के आखिरी ओवर में 9 रन लुटाए और चेन्नई यह मैच हार गई। आखिरी 2 ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन खर्चे यहीं से मैच लखनऊ की झोली में चला गया। लखनऊ के लिए इविन लुईस के अलावा युवा आयुष बदोनी ने नौ गेंद में 19 रन बनाए। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इसके बाद लगा था कि चेन्नई की टीम यह मैच जीत जाएगी, लेकिन लखनई ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह मैच अपने नाम किया। इस सीजन में दूसरी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेंज हुआ है, जिसे उनकी सफलता कहा जाएगा।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal