कीव । यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूस समर्थक अलगाववादियों की गोलाबारी में उसका एक और सैनिक मारा गया है।
गार्जियन की रिपोर्ट ने यूक्रेन के संयुक्त बल अभियान का हवाला देते हुए बताया है कि सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में अलगाववादियों की गोलाबारी की 96 घटनायें रिकॉर्ड की गयी हैं। 81 घटनाओं में भारी हथियारों का इस्तेेमाल किया गया। गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने भारी हथियारों, मोर्टार और ग्रैड रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal