मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। वह इसके लिए लंबे समय से अबू धाबी में शूट कर रहे थे। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी।
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टाइगर रेगिस्तान के बीच बने पूल में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए टाइगर श्राफ ने लिखा, “दिन भर की मेहनत के बाद रेगिस्तान के बीच ठंडा हो रहा हूं। हैशटैग हीरोपंती 2 लास्ट शेड्यूल।
‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। वहीं प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। ‘हीरोपंती 2’ ईद के मौके 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म वर्ष 2014 में प्रदर्शित ‘हीरोपंती’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal