Saturday , April 19 2025

शेयर बाजार हुआ गुलजार


मुंबई। रूस-यूक्रेन तनाव को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रयासों से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेश्कों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज एक प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ घरेलू शेयर बाजार गुलजार हो गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 657.39 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58468.97 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 197.05 अंक की तेजी के साथ 17463.80 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.23 फीसदी चढ़कर 24,630.71 अंक और स्मॉलकैप 0.57 फीसदी की बढ़त लेकर 29,233.31 अंक पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे उत्साहित निवेशकों ने अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की चिंताओं को दरकिनार कर वैश्विक बाजार में जमकर लिवाली की। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68, जर्मनी का डैक्स 1.55, जापान का निक्केई 1.08, हांगकांग का हैंगसैंग 2.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.79 फीसदी उछल गया। इससे बीएसई के 18 समूहों में भी जमकर लिवाली हुई। इस दौरान ऑटो 2.18, बेसिक मैटैरियल्स 1.08, सीडीजीएस 1.30, ऊर्जा 0.87, वित्त 1.28, हेल्थकेयर 0.89, इंडस्ट्रियल्स 1.22, आईटी 1.15, दूरसंचार 0.94, बैंकिंग 1.32, कैपिटल गुड्स 0.97, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.81, धातु 1.58, रियल्टी 0.67 और टेक के शेयरों के भाव 1.15 फीसदी चढ़ गये। इस दौरान बीएसई में कुल 3445 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1749 तेजी जबकि 1589 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि आठ लाल निशान पर रहीं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 354 अंक की उछाल लेकर 58,163.01 अक पर खुला। बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद यह 58,105.18 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली के बल पर कारोबार के अंतिम चरण में 58,507.61 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 57,808.58 अंक की तुलना में 1.14 फीसदी की तेजी लेकर 58,465.97 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी की शुरुआत भी मजबूत रही और यह 103 अंक चढ़कर 17,370.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,339.00 अंक के न्यूनतम जबकि 17,477.15 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,266.75 अंक के मुकाबले 1.14 फीसदी मजबूत होकर 17,463.80 अंक पर रहा। इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में मारुति 4.14, इंडसइंड बैंक 3.02, एचडीएफसी बैंक 2.50, बजाज फिनसर्व 1.77, टाइटन 1.72, एचसीएल टेक 1.66, विप्रो 1.63, भारती एयरटेल 1.52, टेक महिंद्रा 1.49, आईसीआईसीआई बैंक 1.26, इंफोसिस 1.22, रिलायंस 1.20, एमएंडएम 1.14, अल्ट्रासिमको 0.99, डॉ. रेड्डी 0.97, बजाज फाइनेंस 0.92, एचडीएफसी 0.88, कोटक बैंक 0.83, एलटी 0.78, एसबीआई 0.76, एक्सिस बैंक 0.66, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.55, टीसीएस 0.50, एशियन पेंट 0.37, टाटा स्टील 0.23, नेस्ले इंडिया 0.10 और एनटीपीसी 0.07 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, नुकसान उठाने वाली कंपनियों में सन फार्मा 0.72, आईटीसी 0.50 और पावरग्रिड 0.38 प्रतिशत शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com