नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कश्मीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंदेई मोटर्स को प्रभावी रूप से क्षमा याचना करनी होगी।
सदन में शून्य काल के दौरान शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा यह मामला उठाये जाने पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कश्मीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए हुंदेई मोटर्स को अनिवार्य रूप से प्रभावी क्षमा याचना करनी होगी। उन्हें कहा कि सरकार ने कंपनी को इससे अवगत करा दिया है।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत के रूख के बारे में दक्षिण कोरियाई सरकार और हुंदेई मोटर्स को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया है, लेकिन कंपनी को प्रभावी माफी मांगनी होगी।
इससे पूर्व श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसी कंपनियां भारत में कारोबार करती हैं और उन्हें सुविधाएं मिलती हैं। देश विरोधी कार्रवाई में लिप्त होने पर इनके विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal