Saturday , April 19 2025

फेक न्यूज चलाने वाले दो वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल को सरकार ने बंद किया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इंटरनेट पर देश विरोधी गतिविधियों और फेक न्यूज फैलाने वाली 2 वेबसाइट्स और 20 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साझा प्रयास से इन चैनल और साइट्स की पहचान की गई। सरकार ने जिन यूट्यूब चैनल को बैन किया है उनमें द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, द नेकेड ट्रुथ अहम हैं।

सूत्रों के मुताबिक इन्हें पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। इनका इस्तेमाल कश्मीर, आर्मी, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, CDS जनरल बिपिन रावत जैसे विषयों पर गलत और भड़काऊ पोस्ट करने में किया जा रहा था। वहीं, यूट्यूब चैनल्स ने कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दों पर भी पोस्ट किया था। इन चैनलों के जरिए 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में माहौल खराब करने की आशंका थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com