Saturday , April 19 2025

एक रूपये में देगा जियो 30 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा

नई दिल्ली। अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो ने 1 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा मिलेगा। ये प्लान जियो के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है। इस पैक वैल्यू सेक्शन में दूसरे प्लान में लिस्ट किया गया है, जो आपको केवल 10 रुपए में 30 दिन के लिए 1GB डेटा मिलेगा। ये कंपनी के 15 रुपए वाले 1GB 4G डेटा वाउचर से सस्ता है। क्योंकि इसके जरिए आप 5 रुपए बचा सकते हैं।

हाल ही लॉन्च किया 119 रुपए का प्लान

कुछ दिनों पहले ही जियो ने अपने सबसे बेसिक डेली डाटा प्रीपेड प्लान में को रिवाइज किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा दिया जा है। इस प्लान में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं। यहां बता दें कि एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के बाद जियो ने भी 1 दिसंबर से अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे।

129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे। इससे आपकी जेब का हल्का होना तय है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com