Saturday , April 19 2025

कनाडा सहित कई देशों तक पहुंचा भारत का किसान आंदोलन स्थगित

नई दिल्ली। कनाडा सहित कई देशों तक पहुंचा भारत का किसान आंदोलन स्थगित हो गया है। 11 दिसबंर बॉर्डर से किसान हट जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसानों ने एक साल संघर्ष किया। हम बड़ी जीत लेकर जा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि 13 दिसबंर को स्वर्ण मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के बलिदान की जीत हुई। किसान आगे की रणनीति जल्द ही तैयार करेंगे। कहा कि ये आजादी के बाद का सबसे बड़ा सम्मेलन रहा। इस आंदोलन के से किसानों की ताकत और हिम्मत बढ़ी है। किसान नेता किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुका कर आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं। लेकिन 15 जनवरी को SKM आगे की रणनीति के लिए बैठक करेगा। किसान आंदोलन के वापसी के बाद किसान घर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है और हर महीने SKM की बैठक होगी। अगर सरकार दाएं-बाएं होती हैं तो फिर से आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com