Saturday , April 19 2025

धनु राशि वाले आज स्वास्थ्य पर दें ध्यान

पण्डित आत्मा राम पाण्डेय जी से जाने आज का दैनिक चक्र……🖊️

    📜आज का राशिफल📜

1.मेष – आप के आलसी रवैये के कारण ज़रूरी कार्य लम्बित होंगे. पिता के साथ तालमेल स्थापित न होने से नुक़सान सम्भव है. यात्रा होगी. उधार दिया धन मिलने की उम्मीद है.

2.वृषभ- दिन की शुरूआत तनाव पूर्ण रहेगी. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. पत्रकारिता से जुड़े लोग ख्याति प्राप्त करेंगे. कर्मचरियों से परेशान रहेंगे. पेट से सम्बंधित रोग से पीड़ित रहेंगे. आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा.

3.मिथुन- अपने हौसलों से आगे बढ़ेंगे. अध्ययन में आ रही समस्या का निदान होगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें. वाहन सम्बन्धी समस्या का समाधान होगा. परिवार में मांगलिक आयोजनों का आनंद लेंगे.

4.कर्क-दिन की उपयोगिता को समझें. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें. ज़मीन जायदाद से जुड़े मुद्दों में समय दें. परिवार में शुभ समाचार मिलेंगे.

5.सिंह- आर्थिक निवेश में सावधानी रखें. भावुकता में आकर कोई भी निर्णय न लें. बहनों से सम्बंध कमजोर होंगे. पिता के साथ यात्रा होगी जो सुखद रहेगी. परिणय संबंध में अनुकूल परिणाम मिलेंगे.

6.कन्या-किसी सम्बन्धी द्वारा कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. परिवार में चल रहे विवाद यथावत रहेंगे. कर्मचारियों से सम्बंधित समस्या का समाधान होगा. अपने इष्ट देव की आराधना करें लाभ होगा.

7.तुला- मनचाही नौकरी के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की सम्भावना है. युवाओं के लिए समय उपयोगी है. जीवनाथी के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. परिवार में महत्व कम मिलने से मन दुखी होगा.

8.वृश्चिक -निवेश शुभ होगा. ज़मीन जायदाद से जुड़े मुद्दों में सफलता मिलेगी. भाइयों के साथ कोई महत्वपूर्ण चर्चा होगी. उदर रोग से परेशान होंगे. आलस की अधिकता रहेगी. न्याय पक्ष में विजय मिलेगी.

9.धनु- समय रहते ज़मीन जायदाद से जुड़े काग़ज़ात सम्भाल लें. आर्थिक मामलों में समझदारी से काम करें. दूसरों की बातों में आकर अपने निर्णय बदल सकते हैं. स्वास्थ्य की और ध्यान देने की ज़रूरत है.

10.मकर-आप सबके बारे में सोचते हैं फिर भी आपके अपने आपको दुखी कर सकते हैं. कहीं से धन प्राप्त होगा. धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. संतान के मामलों में लापरवाही न करें. उन्हें समय दें. अच्छे संस्कार दें.

11.कुम्भ-लम्बे समय से चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम प्रसंग में अनुकूलता से मन प्रसन्न होगा. कार्यस्थल में विरोधी षड्यंत्र कर सकते हैं. वाणी में मिठास लाएं. व्यवहारकुशल बनें.

12.मीन-किसी की सुनी सुनाई बातों पर ध्यान न दें. अपनी समझदारी से निर्णय लें. माता पिता के साथ समय बीतेगा. अपनी ज़िम्मेदारी को समझें और आगे बढ़ें. राजनीति में योग्य पद मिल सकता है.

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

ज्योतिषाचार्य
पंडित आत्मा राम पांडेय “काशी”
संपर्क सूत्र 9838211412, 8707666519,9455522050
कार्यालय – निकट पालीटेक्निक इंदिरा नगर लखनऊ।
Appointment for Whatsapp no.- 9838211412

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com