नई दिल्ली। म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों से भरा निवेश है। लेकिन अगर कोई समझदारी से निवेश करे तो इसके जरिए बड़ा फंड इकट्ठा कर सकता है। म्युचुअल फंड SIP के जरिए अगर एक निवेशक 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपये जमा करता है तो 15% के औसतन ब्याज के हिसाब से उसका फंड एक करोड़ रुपये से अधिक होगा। यानी SIP के जरिए महज 15 सालों में कोई भी करोड़पति बन सकता है। लेकिन अगर आप थोड़ा सा स्मार्टनेस दिखाएंगे तो यह फंड दो करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
क्या 15×15×15 रूल
म्युचुअल फंड्स SIP (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) रूल के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 15000 रुपये महीना 15 साल के लिए लगातार जमा करता है तो 1 करोड़ रुपये मैच्योरिटी के वक्त पा सकता है। अगर सालाना ब्याज दर 15 प्रतिशत के आसपास रहता है।
15 साल में कैसे बना सकते हैं दो करोड़ रुपये
15 साल में ही आप इसी फॉर्मूले के जरिए 2 करोड़ रुपये का फंड भी इक्टठा कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको हर साल 15% अपना निवेश बढ़ाना होगा। अगर ऐसा करते हैं तो आप 15 साल में 85,64,774 रुपये जमा करेंगे जिसपर आपको 15% ब्याज के हिसाब से 1,21,65,572 रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज और निवेश मिलाकर आपका पूरा फंड 2,07,30,046 रुपये के पार पहुंच जाएगा।
क्या कहना है एक्सपर्ट
एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता कहते हैं, ‘म्युचुअल फंड SIP प्लान में 15×15×15 रूल बहुत प्रभावशाली है। यह नियम एक व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है। अगर महीने के 15000 रुपये के निवेश पर 15% का सालाना ब्याज मिलता है तो 15 साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।’ कुल 27,00,00 रुपये के 15% सालाना ब्याज के हिसाब से 74,52,946 रुपये इंटरेस्ट में मिलेंगे। यानी आपका कुल पैसा हो जाएगा 1,01,52,946 रुपये होगा।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal