देहरादून। ऑनलाइन चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए देहरादून की पटेलनगर थाना पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 11 लोग गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में दो ग्राहक भी शामिल हैं। मौके से मेरठ निवासी संचालक को भी पुलिस ने दबोचा है। दून में देह व्यापार के लिए असम, पश्चिम बंगाल, उड़िसा आदि राज्यों से महिलाएं बुलाई गई थी।इंस्पेक्टर पटेलनगर देवेंद्र चौहान ने बताया कि देहराखास, टीएचडीसी कॉलोनी स्थित फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी।
इस पर पुलिस ने शनिवार देर रात मौके पर छापा मारा। इस दौरान फ्लैट के दो कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में महिलाएं और पुरुष मिलें। मौके से पुलिस ने देह व्यापार के सरगना राजीव (39)निवासी शास्त्रीनगर, मेरठ, ग्राहक राजा (24) पुत्र इम्तियाज निवासी भलस्वा डेरी, श्रदानंद कॉलोनी, दिल्ली और शुभम (20) पुत्र वीर सिंह निवासी डीएल रोड, अंबेडकर कॉलोनी, को गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर देह व्यापार से जुड़ी महिला ज्योति (34) निवासी गोविंदपुरम, बापू धाम गाजियाबाद, वसीमा (34) पुत्री हनीफ निवासी माधवपुरम, सेक्टर तीन मेरठ, क्षेत्री (38) निवासी तोढे जलढका थाना झालुग जिला दार्जलिंग, असम, रेखा दर्जी (32) निवासी रैग, दार्जलिंग, हाल पता मदनपुर खादर, दिल्ली, आयशा (24) निवासी इस्लामिया बस्ती मस्जिद के पास थाना सहारनपुर और सुनीता लौहार (37) निवासी डीमाटी स्टेट थाना कालचिनी जिला जलपाइगुड़ी, पश्चिम बंगाल, प्रमिला बारला (38) निवासी गौरबद्वार लालमटिया जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा, हाल निवासी किलोकरी, दिल्ली, पूजा (28) निवासी प्रसाह प्रशिक्षण केंद्र, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ देह व्यापार को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal