Saturday , April 19 2025

बच्चे हो रहे हैं साइबर अपराध का शिकार, जाने वजह

नई दिल्ली। देश में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध 2019 की तुलना में 2020 में 400% से ज्यादा बढ़े। इनमें से ज्यादातर मामले यौन कृत्यों में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण से जुड़े हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के नए आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है।

2020 में 842 मामले दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के 842 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 738 या लगभग 87% मामले नाबालिगों को यौन कृत्यों में लिप्त दिखाने से जुड़े हैं। इसकी तुलना में, 2019 में बच्चों के खिलाफ कुल 164 साइबर क्राइम दर्ज किए गए थे। ये 2020 की तुलना में 413% कम हैं। 2017 और 2018 में ये आंकड़े क्रमश: 79 और 117 थे।

UP में सबसे ज्यादा 170 मामले

NCRB के 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, बच्चों के खिलाफ हुए ऑनलाइन क्राइम के उत्तर प्रदेश (UP) में सबसे ज्यादा 170 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का नंबर है। यहां बच्चों के खिलाफ हुए क्राइम के 144 और 137 मामले दर्ज किए गए। केरल (107) और ओडिशा (71) इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

जोखिम बढ़ने की वजह

संख्या पर बात करते हुए, ‘CRY (चाइल्ड राइट्स एंड यू) की CEO पूजा मारवाह ने कहा- एजुकेशनल और कम्युनिकेशन पर्पज के लिए इंटरनेट पर अधिक वक्त बिताने से बच्चों के लिए जोखिम बढ़ गया है। इनमें यौन शोषण, अश्लील संदेशों का आदान-प्रदान, पोर्नोग्राफी के संपर्क में आना और साइबर-धमकी जैसे जोखिम शामिल है।’

शिक्षकों और समाज के बीच सीमित समझ

पूजा ने आगे कहा, ‘बच्चों को ऑनलाइन जिन जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है, उनके बारे में शिक्षकों और समाज के बीच समझ काफी सीमित या कम है। उन्हें यह समझाने की जरूरत है कि बच्चों को क्या पता होना चाहिए, ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com