Saturday , April 19 2025

गाजीपुर डीएम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ पर लगाया ब्रेक

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ को गाजीपुर प्रशासन ने अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। DM मंगला प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर यात्रा निकालने का आदेश नहीं दिया। इस यात्रा में अखिलेश यादव के साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भी शामिल होना था। दोनों नेता 16 नवंबर को रथयात्रा निकालकर आजमगढ़ जाने वाले थे।

रथयात्रा को इजाजत देने से इन्कार

16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुल्तानपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन कर जनसभा को संबोधित करना है। पीएम का यह कार्यक्रम करीब साढ़े तीन घंटे का है। उसी दिन अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा गाजीपुर से निकल कर जनसंपर्क करते हुए आजमगढ़ तक जानी थी।

इस संबध में DM से अनुमति मांगी गई थी। इस पर DM ने पीएम के कार्यक्रम और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक यातायात संचालन की अनुमति ना होने की वजह से रथयात्रा को इजाजत देने से इन्कार कर दिया है। बता दें, जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com