Saturday , April 19 2025

CBSE Board के Admit Card  जल्द किये जा सकते हैं जारी

नई दिल्ली । केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म 1 बोर्ड एग्जाम 2022 के लिए 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड (CBSE Board Admit Card) 9 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए जो समय सारिणी घोषित की गई थी, उसके अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेन पेपर 30 नवंबर से शुरू होने वाले हैं. वहीं, 12वीं बोर्ड के माइनर पेपर 16 नवंबर से शुरू होने वाले हैं. बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, विद्यार्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले गूगल सर्च कर सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट  www.cbse.gov.in पर जाएं.

12 वीं कक्षा के विद्यार्थी वेबसाइट के होमपेज पर ‘सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड’ आप्शन पर जाएं

और 10 वीं कक्षा के विद्यार्थी ‘सीबीएसई 10 वीं बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड’ आप्शन पर जाएं.

इसके बाद दिए गए रिक्त स्थानों में अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड आ जाएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रख लें.

बोर्ड ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

ठंड को ध्यान में रखते हुए परीक्षा 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू होगी.

विद्यार्थायों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय किया गया है जिसके अनुसार अब 15 मिनिट के की बजाय 20 मिनट का समय दिया जाएगा.

ओएमार शीट पर होगी परीक्षा

बोर्ड के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इनके जवाब परीक्षार्थीयों को ओएमार शीट पर भरने होंगे. दूसरे चरण की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में संचालित होंगी, जिसमें विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com