उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के कुंडा में पुलिस ने जस्मिफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मां-बेटे फरार हैं। काशीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अक्षय प्रसाद कोंडे ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुंडा थाना के गोवन्दि कालोनी के सरवरखेड़ा में पिछले कुछ समय से अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो तथ्य सही पाये गये।
इसके बाद कोंडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आज उस मकान पर धावा बोल कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्स चार महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रणजीत सिंह, जेबा, निशा पांडे, शबाना और मुन्नी शामिल हैं। श्री कोंडे ने बताया कि इस धंधे की मुख्य आरोपी अफरोज जहां और उसका बेटा दानिश फरार हैं। उन्होंने बताया कि अफरोज जहां अपने मकान में तलाकशुदा महिलाओं के माध्यम इस धंधे का चलाती थी। लोगों को शक न हो इसलिये एक समय में एक ग्राहक को बुलाया जाता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। श्री कोंडे ने कहा कि आरोपियों की फोन की जांच की जा रही है और इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal