माई मिशन
व्यावसायिकता की अंधी दौड़ में वर्तमान में पत्रकारिता का स्वरूप बिगड़ चुका है, जो जगजाहिर है। लिहाजा डिजिटल के इस युग हम सब ने मिलकर एक साफ-सुथरी पत्रकारिता को जीवंत रखा हुआ है। हमारे पास अनुभवी पत्रकारों की पूरी टीम है, जिन्होंने अपने आपको स्वच्छ पत्रकारिता के लिये समर्पित कर रखा है। हमारा मानना है, समाचार में अगर सच्चाई है, तो उसे जनता का साथ मिलता है। साथ ही सरकार और उसके अधिकारियों को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। हम सबका नारा है, डिजटिल की दुनिया, प्रिटं का भरोसा…।
Amar Ujala Live | अमर उजाला लाइव Hindi News & information Portal